How To Use Divine Locket?
Divine Locket प्रोफेसर डॉक्टर जितेन भट्ट की एक बेहतरीन प्रोडक्ट है जिससे आप अपने आपको Negative Energies, Evil Energies, Harmful Energies, Black Energies जैसी कई खराब ऊर्जाओ के सामने आपको Protection मिल सकता है । यह Divine Locket से आप अपने सरीर के Energies Centers को Balance करने मे मदद करेगा । इस Divine Locket से आप स्वस्थकी प्राप्ति भी कर सकते हो । डिवाइन लॉकेटको आप Wish Machine की तरह भी उपयोग कर सकते हो ।
कोई भी पिरामिड यंत्र जब आप खरीदते हो तो उसको फा-मा चार्जिंग करना आवश्यक है। ऐसे ही यह जीतेन डिवाइन लॉकेट को भी अपने निजी काम /इच्छाके लिए फा-मा चार्जिंग करना बहुत जरुरी है। जिससे यह यंत्र सिर्फ आपके लिए ही काम करेगा यानि आपको उसकी पॉज़िटिव ऊर्जा देता रहेगा।
डिवाइन लॉकेट को सही तरीके से चार्ज करने के लिए पहले आपको फामा चार्ज़िंग करना पड़ेगा, तभी तो आपकी इच्छाएँ पूरी होगी। सही ना !
Part A: FaMa Charging
Step 1:
तो पहले फामा चार्ज़िंग के लिए अपने दोनों हाथों को आपस में घिसना है।
Step 2:
उसके बाद जीतेन डिवाइन लॉकेट काvvvvvvvvvvvv सुनहरा-गोल्डन भाग है वो चित्रमें दिखाए गए तरीके से रखेंगे, यानी उसको हमें आकाश की तरफ रखना है । और फिर बाद मैं दांया हाथ कवर करेंगे। (See FaMa Charging Image)
Step 3:
अभी आपको फामा चार्जिंग के लिए पहले माँ को याद करना है मधर अवेर्नेस क्रिएट करना है इसके लिए आपको अपनी माँ को याद करेंगे। बाद मैं कुलदेवी को याद करेंगे। (See FaaMaa Branch Image)
Step 4:
उसके बाद पिता को याद करेंगे और बाद मे इष्टदेव-कुलदेव भगवान को याद करेंगे । (See FaaMaa Branch Image)
Step 5:
माँ अवेर्नेस और फा अवेर्नेस क्रिएट हो जाने के बाद आप अपने दोनों हाथों मैं ये शक्तियां आ जाती हैं। अब आप अपनी कामना इच्छा करेंगे । हमें क्या चाहिए अधिक सफलता, तंदुरस्ती, संपत्ति, सुरक्षा इत्यादि, जो कुछ भी मनोकामना है उसको मन मे दोहराएंगे ।


PartB: Yantron Charging
Part A सही तरीके से हो जाने के बाद हमे डिवाइन लॉकेट को यंत्रोन चार्ज करना है । यह हम फामा पेन और मंत्र की मदद से डिवाइन लॉकेट को ऊर्जित करेंगे । आपको जो मंत्र आपके गुरु ने दिया है या जिस मंत्र मे आपकी श्रद्धा है उस मंत्र का उपयोग यंत्रोंन चार्जिंग के लिए कर सकते हो।
डिवाइन लॉकेट के दोनों आगे और पीछे खांचे दिये गए है, अब उसमे पहले आपको FAPart(सुनहरा त्रिकोण) बादमे MAPart(तांबेका त्रिकोण)दोनों को मंत्रकी शक्तिसे ऊर्जित करना है ।
FaPart:
अब आपको भगवान को याद करके सुनहरे वाले “फा”पार्ट ”को मंत्रकी शक्तिसे उर्जित करेंगे। जिसके लिए पहले सुनहरे त्रिकोण के ऊपर दिये गए खांचे मैं फामापेन को घुमाना है। “फा” पार्ट मे निचे से फामा पेन को घूमना प्रारम्भ करेंगे । जो खांचे दिये गए है उसमे पूरा घुमाएंगे । घूमते घूमते फामा पेन पूरा डिवाइन लोकेट के मध्यबिंदु परआ जायेगा। इस प्रक्रिया के दौरान आप जिस देवताको आप मानते हो उसको याद करना है या जिस देवी मैं आपकी श्रद्धा है उसको याद कीजिये। आपको जिस मंत्र मे श्रद्धा है उस मंत्र का आपको मनमे उच्चारण करना है(आप मंत्र को बोल भी सकते है)
उसके बाद डॉक्टर जितेन भट्टने जो मंत्र दिया है ”ॐफामाँहम ” मंत्र का उच्चारण करेंगे। इस मंत्र का उच्चारण आपको नौ बार(9 Times)फा-पार्ट पर करना है ।
MaPart:
अब डिवाइन लॉकेट को घुमाकर जो माँ-पार्ट(तांबेका त्रिकोण) है उसको उर्जित करेंगे। यहाँ पे वही प्रक्रिया को अनुसरण करना है जो हमने FaPart मे किया है । लेकिन तांबेका त्रिकोणमे ऊपर दिये गए खांचे मे ऊपर की तरफसे फामा पेन को घूमना प्रारम्भ करना है ।
माँ पार्ट को उर्जित करने के लिए ”ॐफामाँहम ” मंत्र का उच्चारण करते करते ऊपर से स्टार्ट करके खांचे मैं पूरा घुमाएंगे। घूमते घूमते वो पूरा डिवाइन लोकेट के मध्य बिंदु पर आ जायेगा, इस मंत्र का उच्चारण आपको नौ बार (9 Times) माँ पार्ट पर करना है। अब ये मंत्र की शक्ति से डिवाइन लॉकेट उर्जित हो गया है।


How to use Divine Locket:
डिवाइन लॉकेट को ऊपर दिखाये गए इमेज मे जैसे बताया गया है इस तरह से गले मैं पेहेन सकते है; या आप अपने pocket मे सुनहरा भाग बाहर रहे और तांबे वाला भाग अपने छाती की और रहे वैसे रख सकते है। डिवाइन लॉकेट को कपड़ों की बहारकी तरफ भी पेहेन सकते हो और इसको अंदर भी पेहेन सकते हो।या फिर ये डिवाइन लॉकेट को आप जेब मैं भी रख सकते हो।

ध्यान रखने की बातें:
ये लॉकेट को पेहेनने के बाद ये सावधानीजरूर रखें । बाथरूम या टॉयलेट जाते समय इस लॉकेट को बाहर रख देना है।
सोते समय इस लॉकेट बाजू मे रख देना है इसके लिए आप साथ मे दिया गए बॉक्स मैं रख सकते हो और सुबह वापस पेहेन लेना है।
इस तरह से डिवाइन लॉकेट को जीवन मैं आधिक्य, सफलता, तंदुरस्ती, संपत्ति, सुरक्षा के लिए उपयोग कर सकते है। डिवाइन लॉकेट को हर रोज फामा चार्जिंग या यंत्रोंन चार्जिंग करके ही पेहेनना है। ये प्रक्रिया रोजाना करनी है। उसके बाद पेहनोगे तो ही अच्छा लाभ मिलेगा और पूरा दिन डिवाइन लॉकेट पेहेनना है । अगर आप पूरा दिन नहीं पेहेन सकते तो रोजाना एक घंटा या आधा घंटा भी पेहेन सकते हो। उसका लाभ डिवाइन ग्रेसके रूपमें मिलेगा।
आपके मनमें कोई भी डिवाइन लॉकेट के बारेमे प्रश्न है तो आप Phone या Email द्वारा संपर्क कर सकते हो और जानकारी प्राप्त कर सकते हो।
आप जब डिवाइन लॉकेट ऑर्डर करोगे तब आपको पूछा जायेगा की आपकी मनोकामना क्या है? आपका डिवाइन लॉकेट खरीदने का प्रयोजन क्या है? यदि आप चाहो तो बता सकते हो तो उसको एक स्पेसियल चार्जिंग करके आपको भेजा जायेगा। जब डिवाइन लॉकेट प्रस्तुत हुआ था तब डॉक्टर जितेन भट्ट और डॉक्टर धारा भट्टने इसके बारे में एक व्याख्यान दिया था जिसमें डिवाइन लॉकेट के बारे में वैज्ञानिक जानकारी दी थी। जिसकी डीवीडी भी आपको डिवाइन लॉकेट के साथ भेजी जाएगी और एक लीफलेट भेजा जायेगा ताकि आपको इसमें से वैज्ञानिक जानकारी मिल सके। इस डिवाइन लॉकेट को अच्छी तरहसे जानोगे तो अच्छी तरह से उसका लाभ पा सकोगे।
-
Jiten Divine Locket₹3,780